पेट में सूजन Peritonitis बीमारी का Symptoms | Peritonitis Kya Hai | Boldsky *Health

2022-08-07 8

Accompanied by high temperature (peritonitis) is a serious condition such as disease in the season the disease rapidly behaves in the disease conditions, especially during the time the disease has been in practice. Coming to the state of coming into the environment. The peritorium is a membranous tissue covering along the inner wall of the abdomen. This disease is usually caused by bacterial or fungal infections. This type of problem can also be due to injury in the stomach, due to any pre-existing disease. If hygiene is not taken care of before, during or after dialysis, then there may be a problem of peritonitis.

पेरिटोनाइटिस (Peritonitis) एक गंभीर स्थिति है जिसमें तत्काल इलाज की जरूरत होती है. इसका इलाज न करने पर यह रोग तेजी से खून ओर अन्य अंगों में फैल सकता है, जिसके कारण अंगों के खराब होने का डर रहता है. पेरिटोरियम में सूजन आने की स्थिति को पेरिटोनिटिस कहते हैं. पेरिटोरियम पेट की आंतरिक दीवार के साथ-साथ एक झिल्ली नुमा ऊतक का आवरण है. यह रोग आमतौर पर बैक्टीरिया या फंगल इंफेक्शन (Bacterial or Fungal Infections) की वजह से होता है. इस तरह की समस्या पेट में चोट लगने, पहले से किसी बीमारी की वजह से भी हो सकती है. डायलिसिस के पहले उसके दौरान या बाद में स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा गया, तो ऐसे में पेरिटोनाइटिस की समस्या हो सकती है.

#Peritonitis #SymptomsOfPeritonitis #HealthTips

Videos similaires